Sara Ali Khan हवा में झूलती आई नजर | Sara Ali Khan Workout Video | Boldsky

2021-01-22 65

Famous Bollywood actress Sara Ali Khan is currently holidaying in Maldives as well as she is very active on social media. And are constantly connected with the fans through their photos and videos from there. Sara Ali Khan recently shared a video from her official Instagram account in which she is seen doing aerial yoga, the way Sara is working hard in this video On seeing this, it would not be wrong to say that she is very conscious about her fitness all the time. As far as this video is going viral, the actress is seen doing exercises by hanging upside down in the air.

बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस सारा अली खान (Sara Ali Khan) इन दिनों मालदीव में छुट्टियां मना रही हैं साथ ही साथ वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. और लगातार वहां से अपनी फोटो और वीडियो के जरिए फैंस के साथ जुड़ी रहती हैं. सारा अली खान (Sara Ali Khan) ने हाल ही में अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह एरियल योग (aerial yoga) करती हुईं नजर आ रही हैं, इस वीडियो में सारा जिस तरीके से कड़ी मेहनत कर रही हैं वह देखकर यह कहना गलत नहीं होगा कि वह अपनी फिटनेस को लेकर हर वक्त काफी सजग रहती हैं. जहां तक वायरल हो रहे इस वीडियो की बात करें तो इसमें एक्ट्रेस हवा में उल्टा लटकर एक्सरसाइज करती हुई नजर आ रही हैं.

#Saraalikhan #Fitness #Workoutvideo